भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विभिन्न राज्यों के लिए अपने प्रभारियों और सह-प्रभारियों की लिस्ट (BJP State in charge list) जारी कर दी है. खास बात ये है कि लिस्ट में राज्यों से हटाए गए कुछ मुख्यमंत्रियों और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों को संगठन में जगह दी गई है.
राज्यवार बीजेपी के प्रभारी
बीजेपी ने ट्वीट करके जो लिस्ट जारी की है, उसमें पी मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश, ओम माथुर को छत्तीसगढ़, विनोद तावड़े को बिहार, लक्ष्मीकांत वाजपेई (laxmikant bajpai) को झारखंड, विजय रूपाणी (Vijay Rupani) को पंजाब, बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) को हरियाणा, अरुण सिंह को राजस्थान, मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं तरुण चुघ को तेलंगाना, प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) को केरल, राधामोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप का प्रभारी बनाया गया है. त्रिपुरा की जिम्मेदारी महेश शर्मा (Mahesh Sharma) को दी गई है, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों को प्रभारी संबित पात्रा (Sambit Patra)को बनाया गया है. वहीं विनोद सोनकर को दादर एवं नगर हवेली और विजय भाई रूपाणी को चंडीगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.
इसे भी देखें: Watch: CM हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में भारी चूक, मंच पर माइक तोड़ने की कोशिश
संगठन में शामिल किए गए सरकार से हटाए गए नेता
बीजेपी ने इस लिस्ट में जगह देकर कहीं ना कहीं उन नेताओं की नाराजगी भी दूर करने की कोशिश की है, जिन्हें सीएम के पद से या केंद्रीय मंत्री के पद से हटा दिया गया था. गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब इन्हीं नामों में से हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और महेश शर्मा को भी सरकार से हटाकर संगठन की जिम्मेदारी दी गई है. गौरतलब है कि कई राज्यों में आने वाले समय में चुनाव होने हैं, उसे ध्यान में रखकर भी नामों का चुनाव किया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Bharat Jodo Yatra: राहुल ने पहनी 41 हजार की टीशर्ट ! BJP के दावे पर कांग्रेस ने याद दिलाया 10 लाख का सूट