BBC Raid: दिल्ली और मुंबई स्थित BBC ऑफिस में हुई छापेमारी (BBC office raided) को लेकर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया (Congress reaction on bbd raid) के बाद अब BJP सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (BJP MP Rajyavardhan Singh Rathore) ने पलटवार किया है.
BBC IT Raid: बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे को कांग्रेस ने बताया अघोषित आपातकाल
राठौर ने ट्वीट कर कहा कि 'एओ. ह्यूम की बनाई पार्टी कांग्रेस का चाल, चरित्र अभी भी ब्रिटिश ही है. लगता है अंग्रेजों ने 1947 में भारत छोड़ने के बाद बीबीसी के विघटनकारी एजेंडे को देश में आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस को सौंप दिया था. खैर, आपातकाल और प्रेस की आजादी की बात करने वालों को आईना जरूर देखना चाहिए. बता दें कि बीबीसी ऑफिस में छापेमारी के बाद कांग्रेस ने इस कार्रवाई को अघोषित आपातकाल घोषित किया था.