कांग्रेस द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस का चरित्र और चेहरा कभी नहीं बदल सकता...यह वो ही कांग्रेस है जिसने भगवान राम को काल्पनिक बताया था, यह वो ही कांग्रेस है जो बार-बार राम के नाम पर आलोचना करती है...इसमें कुछ भी नया नहीं है."
अनुराग ठाकुर बोले कि, आज जब कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया है तो साफ दिखता है कि देश की जनता भी आने वाले समय में इनका बहिष्कार करने वाली है." बता दें कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के निमंत्रण अस्वीकार करते हुए कहा कि, "ये बीजेपी और RSS का इवेंट है."