भारतीय जनता पार्टी ने सांसद रमेश बिधूड़ी को राजस्थान चुनाव में अहम जिम्मेदारी सौंपी है. लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले में प्रभारी बनाया गया गया है. टोंक जिले में सचिन पायलट का अच्छा रसूख माना जाता है और बीजेपी ने यहां समीकरण जमाने के लिए बिधूड़ी पर दांव खेला.
जिले में बड़ी संख्या में गुर्जर समुदाय होने के चलते बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को कमान सौंपी है.
टोंक की समन्वय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ एक बैठक में रमेश बिधूड़ी शामिल भी हुए जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी.
बता दें कि हाल ही में लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. संसद में की अपमानजनक टिप्पणियों के बाद बीजेपी ने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. बता दें कि बिधूड़ी दिल्ली की दक्षिण दिल्ली सीट से लोकसभा सांसद हैं.
Bengaluru: बेंगलुरु में भीषण ट्रैफिक जाम में मंगाया Pizza, देखें Video