Karnataka Election: रविवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक (BJP’s CEC Meeting) होने जा रही है. बीजेपी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.
कर्नाटक चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष और कर्नाटक कोर ग्रुप के सभी सदस्य भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद बीजेपी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ बीजेपी कर्नाटक कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक होगी. BJP कर्नाटक इकाई से बीएस येदियुरप्पा और सीएम बसवराज बोम्मई दिल्ली पहुंच चुके हैं.
यहां भी क्लिक करें: Anil Antony : अनिल एंटनी का कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप, 'किसी सोशल मीडिया ट्रोल की तरह बोल रहे राहुल'