Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने चंदा अभियान शुरू किया है इसमें पीएम मोदी ने पार्टी फंड में 2 हजार रुपए का चंदा दिया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर चंदे की रसीद शेयर करते हुए लिखा है कि 'मुझे खुशी है कि मैंने भाजपा को डोनेशन देकर विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करने में योगदान दिया. मैं सभी से NaMoApp के माध्यम से #DonationForNationBuilding कैम्पेन का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं'.
दरअसल बीजेपी ने 1 मार्च से आम जनता से चंदा लेने की मुहिम शुरू की है जिसमें सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 1 हजार का योगदान दिया और मुहिम की शुरुआत की.
Heavy Snowfall: चक्रवाती तूफान की चपेट में UP; हिमचाल से लेकर कश्मीर तक जमकर गिरे ओले