महाराष्ट्र की सियासत में उद्धव गुट (uddhav thackeray) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने उद्धव के करीबी MLA रविंद्र वाईकर (Ravindra Waikar) पर 500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है.
सोमैया ने दावा किया कि- मुंबई महानगरपालिका ने जो जमीन खेल के मैदान और गार्डन के नाम पर रखी थी, उसे एमएलए वायकर अपने नाम करके एक फाइव स्टार होटल बना रहे हैं. इसका नाम मातोश्री फाइव स्टार होटल रखा जा सकता है. बीजेपी नेता ने पूरे मामले की शिकायत मुंबई महानगरपालिका प्रशासन और महाराष्ट्र सरकार से की है, जिसके महानगरपालिका ने रविंद्र वाईकर को एक नोटिस भेजा है.
यहां भी क्लिक करें: क्या Manish Sisodia को थर्ड डिग्री दे रही CBI, जानिए कोर्ट में क्या बोले पूर्व डिप्टी सीएम