पंजाब की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों की मानें तो कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस यानि ( PLC) का विलय बीजेपी में कर सकते हैं और बदले में बीजेपी भी कैप्टन को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. ऐसी सियासी हलचल है कि NDA की तरफ से कैप्टन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी बनाए जा सकते हैं.
जुलाई में होगा PLC का BJP में विलय?
ये भी पढ़ें:SpiceJet Emergency Landing: दिल्ली में स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, केबिन में धुआं
ये दावा पंजाब बीजेपी के नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने किया है. ग्रेवाल के मुताबिक फिलहाल कैप्टन विदेश में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और जुलाई महीने में ही PLC का विलय बीजेपी में हो जाएगा.
कैप्टन की पत्नी भी जाएंगी बीजेपी में!
कैप्टन को अपने पाले में लेकर बीजेपी पंजाब में खुद को मजबूत करना चाहती है और उसकी नजर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर है. कैप्टन की सांसद पत्नी परनीत कौर की भी बीजेपी में एंट्री हो सकती है.