लंदन में दिए गए अपने बयानों पर घिरे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा, जिसका जवाब बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad on Rahul) ने कहा कि देश का अपमान करने की राहुल की आदत बन गई है. राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन वो देश के अपमान पर कुछ नहीं बोले.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल का अहंकार देश से बड़ा नहीं हैं और बीजेपी पूरे देश में राहुल की माफी के लिए कैंपेन चलाएगी.
यहां भी क्लिक करें: Rahul Gandhi on Adani: 'वो मुझे संसद में बोलने नहीं देंगे, अडानी पर सरकार डरी हुई है'