'अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी है, चोर है. उसे इस्तीफा देना होगा.' ये कहना है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का. जिन्हें दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. लेकिन पुलिस हिरासत के बीच भी वीरेंद्र सचदेवा चुप नहीं बैठे. और बस की खिड़की से बाहर निकलकर केजरीवाल पर आरोप लगाने लगे और इस्तीफा मांगने लगे.
बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जब से ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. तब से BJP उनके इस्तीफे की मांग कर रही है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: 'मैं भी केजरीवाल' की टी शर्ट और जंजीरें, AAP विधायकों का विधानसभा में प्रदर्शन, Video