Teesta Setalvad: 'तीस्ता सीतलवाड़ ने अहमद पटेल से लिए 30 लाख रुपये' कांग्रेस पर बीजेपी के गंभीर आरोप

Updated : Jul 19, 2022 12:41
|
Editorji News Desk

गुजरात सरकार (Gujrat Government) की ओर से गठित एसआईटी (SIT) की रिपोर्ट से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस रिपोर्ट की बातें सामने आते ही बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने सीधे तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें : Yasin Malik ने 33 साल पहले आखिर ऐसा क्या किया जो घाटी में पनपा आतंकवाद, क्या था Rubaiya अपहरण कांड?

'तीस्ता ने कांग्रेस के इशारे पर काम किया'
दरअसल एसआईटी के हलफनामे (Affidavit) आधार बनाकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) शनिवार को मीडिया से मुखातिब हुए. संबित पात्रा ने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) ने गुजरात सरकार को गिराने के लिए साजिश (Conspiracy) रची. संबित पात्रा ने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ ने जो कुछ भी किया, वो कांग्रेस के इशारे पर किया और इसके एवज में तीस्ता को कांग्रेस की ओर से करीब 30 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. एसआईटी के हवाले से बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ और उनके साथी मानवता के तहत नहीं, बल्कि राजनीतिक मंसूबे के साथ काम कर रहे थे. 

'नरेंद्र मोदी को बदनाम करना मकसद'
संबित पात्रा ने आगे कहा कि इन लोगों के सिर्फ दो मकसद थे. पहला, तत्कालीन गुजरात की सरकार को अस्थिर किया जाए और दूसरा, बेगुनाह लोगों को इसमें शामिल किया जाए. जिनमें से एक नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का नाम भी है. संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अहमद पटेल (Ahmed Patel) ने सिर्फ पैसों का भुगतान किया था. नरेंद्र मोदी को अपमानित और बदनाम करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसके बाद न जाने कितने करोड़ रुपए  दिए. 

इसे भी पढ़ें : GST Rate Hike: 18 जुलाई से महंगाई का झटका, इलाज से लेकर दही, लस्सी तक होंगे मंहगे, जानें क्या होगा सस्ता

आपको बता दें कि गुजरात दंगों (Gujrat Riots) में तीस्ता की भूमिका की जांच कर रही SIT ने कोर्ट में जो हलफनामा दिया है. उसके मुताबिक 2002 के गुजरात दंगों के बाद सामाजिक कार्यकर्ता (Activist) तीस्ता सीतलवाड़ ने तत्कालीन गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश रची थी. इसके लिए तीस्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार (Political Advisor) रहे अहमद पटेल से 30 लाख रुपए लिए थे. तीस्ता को अहमद पटेल से एक बार 5 लाख और एक बार 25 लाख रुपये मिले थे. हलफनामे में कहा गया है कि इस साजिश में तीस्ता के साथ उस वक्त के गुजरात के DGP आरबी श्रीकुमार और पूर्व IPS संजीव भट्ट भी शामिल थे. 

Sonia gandhiTeesta Setalvadnarender modiBJP

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?