Jagdeep Dhankhar Mimicry Video: बीजेपी ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारे जाने के बाद विपक्ष पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जाट और किसान परिवार से आने वाले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जिस तरह राहुल गांधी के निर्देशन में अपमान किया जा रहा है, वह असहनीय है. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि भारत इसका बदला जरूर लेगा और जिस तरह से वे आज कैमरों का इस्तेमाल कर रहे हैं, कल वे कैमरों से अपना चेहरा छिपाएंगे.
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि धनखड़ एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और उनकी जड़ें ओबीसी समुदाय से जुड़ी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से उनका मजाक उड़ाया जा रहा है, वह दिखाता है कि 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं के मन में संविधान और संसदीय मानदंडों के प्रति सम्मान नहीं के बराबर है.
'INDIA' गठबंधन में सीट शेयरिंग के लिए तय की गई 31 दिसंबर की डेडलाइन- रिपोर्ट