BJP State President Adesh Gupta Resigns: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में बीजेपी की हार के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है. खबरों के मुताबिक, आदेश गुप्ता ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और नड्डा ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद वीरेंद्र सचदेवा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, जो अगले अध्यक्ष की नियुक्ति तक कामकाज संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: PM in Nagpur: पीएम मोदी ने बजाया ढोल, सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे में शामिल 'समृद्धि महामार्ग' का किया उद्घाटन
बता दें कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी 250 वार्डों में से 104 सीटें जीती थीं, लेकिन जिस इलाके में आदेश गुप्ता का घर है वहां बीजेपी एक भी वार्ड में नहीं जीत पाई थी. जिसे लेकर सवाल उठने लगे तो उन्होंने कहा कि इलाके तो सांसद और विधायक के होते हैं, प्रदेश अध्यक्ष तो पूरा प्रदेश में काम करता है.