Sandeshkhali row: बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) छह मार्च को राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की एक रैली को संबोधित कर सकते हैं. सुकांत मजूमदार ने कहा कि अगर संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताती हैं तो पार्टी मुलाकात की व्यवस्था करेगी.
बता दें कि संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.
सुकांत मजूमदार ने कहा, ''हमें आज पता चला कि प्रधानमंत्री छह मार्च को राज्य का दौरा करेंगे और बारासात में महिलाओं की एक रैली को संबोधित करेंगे.''
यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री संदेशखाली की महिलाओं से मिलेंगे जो उत्तर 24 परगना जिले में ही स्थित है, मजूमदार से कहा, ''अगर संदेशखाली की बहनें और माताएं प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहती हैं तो हम निश्चित रूप से इसकी व्यवस्था करेंगे.''
Gulmarg: गुलमर्ग में हिमस्खलन के बाद विदेशी पर्यटक की मौत, एक अभी भी लापता, भारी तबाही की आशंका