Partition Horrors Remembrance Day: स्वतंत्रता दिवस से पहले बीजेपी (BJP) ने वीडियो जारी कर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) पर निशाना साधा है. भारत के दूसरे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) पर कांग्रेस(Congress) पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने वीडियो जारी किया. 7 मिनट के वीडियो में भारत के बंटवारे के लिए जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार बताया गया है. इसमें मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad ali jinnah) के नेतृत्व वाली मुस्लिम लीग की पाकिस्तान (Pakistan) बनाने की मांग के आगे नेहरू को झुकने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.
ये भी पढ़ें-Siddhu Moosewala: मूसेवाला की हत्या के पीछे कुछ पंजाबी सिंगर और नेता! पिता का दावा- जल्द करेंगे खुलासा
वहीं कांग्रेस ने इस वीडियो (Video) पर पलटवार किया है. जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि देश को बांटने के लिए आधुनिक दौर के सावरकर और जिन्ना का प्रयास आज भी जारी है. उन्होंने ट्वीट किया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने के पीछे प्रधानमंत्री की वास्तविक मंशा सबसे दर्दनाक ऐतिहासिक घटनाओं को अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना है. उन्होंने इसे लेकर कई ट्वीट किए. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार गांधी और नेहरू नहीं बल्कि वीर सावरकर और मोहम्मद अली जिन्ना हैं.
बघेल ने कहा कि आज यदि देश का बंटवारा का हुआ है तो और इसके लिए सही मायने में कोई जिम्मेदार है तो वो सावरकर है। 1925 में सावरकर ने हिंदू महासभा में बोलते हुए कहा कि इस देश के दो राष्ट्र बनने चाहिए. यही भाषा मोहम्मद अली जिन्ना बोल रहे थे. इसलिए देश के बंटवारे के लिए गांधी जी जिम्मेदार नहीं हैं. जिम्मेदार कोई है तो वो सावरकर और मोहम्मद अली जिन्ना हैं.
ये भी पढ़ें-UP NEWS: बीमार मुलायम सिंह यादव से अस्पताल में मिलने पहुंचे रामगोपाल यादव, गुफ्तगू करते नजर आए दोनों नेता
बता दें कि पिछले साल 14 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि 1947 में विभाजन के दौरान भारतीयों के कष्टों और बलिदानों की देश को याद दिलाने के लिए हर साल 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाया जाएगा.