अभी तक आपने कांग्रेस (Congress) को बीजेपी पर ये हमला करते हुए खूब सुना होगा कि सूट-बूट की सरकार, दरअसल कांग्रेस बार-बार पीएम मोदी के 10 लाख रुपये वाले नमो-नमो सूट का मुद्दा उठा देती है, लेकिन इस बार मौका बीजेपी के हाथ लगा है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, जहां वो लोगों से मिल रहे हैं. इसी मुलाकात के कुछ फोटोज कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल (Congress Tweet) पर शेयर किए.
कांग्रेस ने ही शेयर की थी राहुल की टीशर्ट वाली फोटो
कांग्रेस ने ट्वीट करके लिखा," भारत जोड़ों यात्रा (bharat jodo yatra) के दौरान राहुल गांधी 'Village cooking Channel' की टीम से मिले." इस पोस्ट में बीजेपी को कुछ ऐसा नजर आ गया कि कांग्रेस निशाने पर आ गई. दरअसल बीजेपी (BJP) ने दावा किया है कि फोटो में राहुल गांधी ने जो टी-शर्ट पहनी है, उसकी कीमत 41 हजार रुपये से ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें: Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी
राहुल की Burberry T-shirt की कीमत 41, 257 रुपये!
कांग्रेस के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बीजेपी ने लिखा,"भारत देखो!" बीजेपी ने दो फोटो शेयर किए एक राहुल गांधी का टी-शर्ट पहने हुए और दूसरा फोटो टी-शर्ट का उसकी कीमत के साथ, बीजेपी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने जो टी-शर्ट पहनी है वो Burberry कंपनी की है और उसकी कीमत 41, 257 रुपये है.
कांग्रेस ने याद दिलाया 10 लाख का नमो सूट
वहीं बीजेपी के पोस्ट के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया और बीजेपी को टैग करते हुए लिखा, "अरे घबरा गए क्या ? भारत जोड़ों यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है, तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी."
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को घेरा
बीजेपी ने राहुल गांधी की टी-शर्ट का प्राइज बताकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश जरूर की, लेकिन उसके बाद कांग्रेस नेताओं ने एक के बाद एक ट्वीट करके बीजेपी को पीएम मोदी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे की याद दिला दी.
यहां भी देखें: Satya Pal Malik: मोदी सरकार पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बड़ा हमला, कहा- मेरी जेब में है इस्तीफा