Tripura Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बुधवार को टिपरा मोथा (Tipra Motha) के प्रमुख प्रद्योत किशोर देबबर्मा (Pradyot Bikram Manikya Deb Barma) के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.
बैठक के बाद त्रिपुरा बीजेपी प्रभारी संबित पात्रा ने कहा कि हमने संक्षेप में चर्चा की कि त्रिपुरा के विकास के लिए स्वदेशी पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) और भारतीय जनता पार्टी एक साथ कैसे काम कर सकते हैं. बैठक में हमने जनजाति समुदाय के मुद्दों पर भी चर्चा की.
वहीं टिपरा प्रमुख प्रथद्योत देब बर्मन ने ट्वीट कर कहा है कि गृह मंत्री ने त्रिपुरा के मूल निवासियों के संवैधानिक समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया के लिए एक वार्ताकार नियुक्त किया जाएगा और यह एक तय समय सीमा के भीतर होगा.
Manish Sisodia: सिसोदिया को होली पर जेल में मिलेगा हलवा-पूरी और पनीर, सुरक्षा को लेकर AAP फिक्रमंद
बैठक में टिपरा सुप्रीमो प्रद्योत के नेतृत्व में टिपरा मोथा का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मौजूद था. बीजेपी की ओर से गृहमंत्री शाह, सीएम माणिक साहा, असम के सीएम सरमा प्रदेश बीजेपी प्रभारी संबित पात्रा समेत 6 सदस्य मौजूद रहे.
त्रिपुरा के राज परिवार से आने वाले देबबर्मा लंबे समय से 'संवैधानिक समाधान' के जरिए एक अलग राज्य की मांग कर रहे हैं जबकि बीजेपी ने यह साफ कर दिया है कि वह त्रिपुरा जैसे छोटे राज्यों के विभाजन के पक्ष में नहीं है.
ऐसे में सत्ता में भागीदारी और सामंजस्य को लेकर हुई ये बैठक काफी अहम है.