BJP vs AAP : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी लगातार एक दूसरे पर हमलावर है. रविवार को दिल्ली के 7 सांसदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अब लोग समझ गए हैं कि अरविंद केजरीवाल सबसे भ्रष्ट हैं, जबकि वे खुद दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से जो-जो सटा है, उसका कद घटा है.
वहीं बीजेपी सांसद हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केवल राजनीति करना चाहते हैं. वे केंद्र सरकार और देश में सत्तारूढ़ दल को गाली देना चाहते हैं.
दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के लिए केंद्र के अध्यादेश पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार का नियंत्रण अपने हाथ में रखना चाहते हैं. यहीं कारण है कि जैसे ही यह नियम बदला तो जो अधिकारी जांच में लगे थे उनको तत्काल हटाने का प्रयास किया गया...अगर आप पंग व्यवस्था को अपंग बनाएंगे तो उसको सुधारने के तरीके केंद्र और राष्ट्रपति के पास हैं.