Sandeshkhali Politics: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुई क्रूरता एक साजिश थी ? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने सोशल मीडिया पर एक स्टिंग वीडियो जारी किया है. और आरोप लगाया है कि संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ वो बीजेपी की प्लानिंग थी. हालांकि editorji इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन इस वीडियो में क्या है वो हम आपको जरूर बता देते हैं.
TMC ने जारी किया वीडियो
TMC ने शनिवार (4 मई) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि लोकसभा चुनाव से पहले राज्य को बदनाम करने के लिए भाजपा ने पूरी साजिश रची थी.
BJP मंडल (बूथ) अध्यक्ष गंगाधर कोयल का स्टिंग
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, ये वीडियो BJP मंडल (बूथ) अध्यक्ष गंगाधर कोयल के एक स्टिंग वीडियो का है. इसमें दावा किया गया है कि भाजपा सांसद सुवेंदु अधिकारी ने शाहजहां शेख समेत उनके 3 नेताओं पर यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगवाए.
सुवेंदु अधिकारी पर गंभीर आरोप
स्टिंग वीडियो में BJP नेता ने कहा- सुवेंदु ने भाजपा नेताओं से स्थानीय महिलाओं को उकसाने के लिए कहा था. BJP नेता ने कहा था कि TMC के मजबूत नेताओं को तब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, जब तक कि उन्हें बलात्कार के झूठे आरोप में नहीं फंसाया जाएगा.
editorji स्टिंग की पुष्टि नहीं करता
जिन महिलाओं के साथ बलात्कार नहीं हुआ, उन्हें पीड़ित के रूप में पेश किया गया. सुवेंदु ने संदेशखाली में एक घर में खुद बंदूकें रखी थीं, जिसे बाद में CBI ने जब्ती के रूप में दिखाया. TMC के स्टिंग वीडियो की editorji पुष्टि नहीं करता.
मामले को दबाने की कोशिश- बंगाल BJP चीफ
हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद बंगाल की राजनीति एक बार फिर सुलग गई है. इस वीडियो पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, 'ममता बनर्जी ने संदेशखाली में जो पाप किया है उसे दबाने के लिए वे यह सब कर रही हैं। एक वीडियो आया है, तो आप वीडियो पर विश्वास करेंगे या महिलाएं जो अपनी आपबीती सुना रही हैं उनपर?... ममता बनर्जी को आज वहां के लोगों से बात करनी चाहिए थी... वे मामले को दबाने के लिए यह सब कर रही हैं.'
संदेशखाली की घटना मनगढ़ंत- अभिषेक बनर्जी
वहीं, TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'संदेशखाली की घटना मनगढ़ंत है, आज सुबह मुझे इस वीडियो की जानकारी मिली, मुझे आश्चर्य हुआ कि राजनीति के लिए भाजपा कितना गिर सकती है. हमारी नेत्री (CM ममता बनर्जी) शुरू से कहती आ रही हैं कि बंगाल को बदनाम करने की यह भाजपा की साजिश है. आज ये वीडियो सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे देश में सच सामने लेकर आया है. जिस महिला (रेखा पात्रा) ने शिकायत की थी उसने भी इस वीडियो में कहा है कि मेरे साथ कुछ नहीं हुआ, मुझे साइन करने को कहा गया तो मैंने कर दिया.'
ये भी पढ़ें: Judge की कुर्सी से चुनावी मैदान तक...हाई कोर्ट के पूर्व जज ने दाखिल किया नामांकन