Amit Shah Assam Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम दौरे पर हैं, जहां उन्होंने डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में बीजेपी कार्यालय के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विदेश जाकर देश की बुराई करते हैं. अगर ऐसे ही चलता रहा तो पूरे देश से कांग्रेस का सूफड़ा साफ हो जायेगा. शाह ने कहा- पूर्वोत्तर कभी कांग्रेस का गढ़ था, लेकिन राहुल गांधी की यात्रा के बावजूद, यह हाल के चुनावों में प्रदर्शन करने में विफल रहा.
अमित शाह ने ये भी कहा कि हाल में नॉर्थ ईस्ट (North-East) में 3 राज्यों के चुनाव हुए और तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार का हिस्सा है. नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्यों में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है और इसी के कारण नॉर्थ ईस्ट का विकास हुआ है. शाह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में असम की 14 में से 12 सीटें जीतने का दावा किया और 300 से ज्यादा सीटें जीतकर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.
यहां भी क्लिक करें: AAP National Party: सीएम केजरीवाल ने दिया 2024 का संदेश ! कहा- ऊपर वाला हमसे कुछ कराना चाहता है.....