Nitin Gadkari: 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर क्या बोल गए PM मोदी के मंत्री नितिन गडकरी?

Updated : Jun 01, 2023 18:29
|
Editorji News Desk

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर से जीत दर्ज करेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ‘टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव’ को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि सरकार (Modi Government) ने पिछले 9 सालों में देश के विकास के लिए बेहतर काम किया है. गडकरी ने कहा कि गरीबी उन्मूलन और भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था (5 trillion economy) बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की आवश्यकता है. 

सड़क परिवहन मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘2024 हम जीतने वाले हैं.’केंद्रीय मंत्री ने कहा कि- ‘हमने अच्छा काम किया है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे. देश के विकास के लिए जनता हमें चुनेगी’भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 543 में से 303 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 52 सीटें मिली थीं. 

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी समस्याएं भूख, गरीबी और बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि वह निर्माण उपकरण के लिए सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने पर विचार कर रहे हैं, जो हरित हाइड्रोजन, एलएनजी और बिजली जैसे स्वच्छ ईंधन से संचालित होंगे. उन्होंने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता के साथ समझौता किये बिना निर्माण की लागत को कम करने की भी आवश्यकता है.‘वर्तमान में, निर्माण उपकरण डीजल पर चलते हैं. मैं चाहूंगा कि वे हरित हाइड्रोजन, एलएनजी और बिजली से संचालित हों.’सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘मैं एक ऐसी नीति लाने के बारे में सोच रहा हूं जिसके तहत उन्हें सस्ती दरों पर ऋण (निर्माण उपकरण जो स्वच्छ ईंधन पर चलेंगे) उपलब्ध कराया जा सके.’

यहां भी क्लिक करें: 

Nitin Gadkari

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?