बीजेपी (BJP) नेता और पार्षद सरबजीत कौर (Sarabjit Kaur) चंडीगढ़ की नई मेयर (Chandigarh Mayor) घोषित की गई हैं. सरबजीत कौर और अंजू कात्याल दोनों को 28 में से 14 वोट मिले थे, लेकिन अंजू कात्याल के पक्ष में मिले एक वोट को अमान्य करार देने के बाद बीजेपी की सरबजीत कौर को विजेता घोषित कर दिया गया.
वहीं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party-AAP) ने इस मसले पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है और इसे "लोकतंत्र की चौंकाने वाली मौत" कहा है. सुनिए पंजाब AAP प्रभारी राघव चड्ढा क्या कहते हैं?
और पढ़ें- UP Election: क्या फिर BJP के होंगे ओम प्रकाश राजभर? मनाने की कोशिश जारी