Prime Minister security breach: बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर जिले में प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा गर्माता जा रहा है. इस घटना के दो दिन बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें BJP कार्यकर्ताओं का एक समूह प्रधानमंत्री मोदी की कार से महज कुछ मीटर की दूरी पर मौजूद दिखाई दे रहा है.
मोदी के काफिले के सामने कुछ लोग बीजेपी का झंडा लिए नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि सवाल उठ रहा है कि भाजपा के कार्यकर्ता ही सही लेकिन यह पीएम की कार के इतने नजदीक कैसे पहुंच गए. उस वक्त आसपास पंजाब पुलिस की सुरक्षा क्यों नहीं थी?
इसी बीच कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें मोदी के काफिले के पास भाजपा का झंडा लिए हुए एक शख्स दिखाई दे रहा है. कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर कर तंज कसते हुए कहा है कि कपड़ों से पहचानों ये कौन लोग हैं?
ये भी पढ़ें: PM Security Lapse Case: केंद्र की तीन सदस्यीय टीम फिरोजपुर पहुंची, उधर पंजाब सरकार ने भेजी अपनी रिपोर्ट