BMC Covid Scam: बीएमसी कोविड घोटाला (covid scam) मामले में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के करीबी सूरज चव्हाण (Suraj Chavan) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजकर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. बता दें कि ईडी ने बुधवार को कारोबारी सुजीत पाटकर (Sujit Patkar) और अन्य के खिलाफ कथित कोविड केंद्र घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में मुंबई में 15 स्थानों पर छापेमारी की. पाटकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के करीबी माने जाते हैं.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) में 43 करोड़ रूपये के ऑक्सीजन पाइपलाइन घोटाले की बात सामने आई थी. घोटाले की वजह से कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हो गई थी. मौत की जांच के लिए बीएमसी ने एक कमेटी गठित की थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई. वहीं,इस घोटाले में बीजेपी पार्षद व बीएमसी में पार्टी दल के नेता विनोद मिश्र ने आरोप लगाया था कि सत्ताधारी दल की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ है.
ये भी पढ़ें: IL एंड FS एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस, जानिए क्या है मामला?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) के कोविड-19 देखभाल केंद्रों में घोटाले के साथ-साथ चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि (महामारी के दौरान) कैसे कुछ अनुभवहीन कंपनियों को स्थापित किया गया और लोगों के जीवन को जोखिम में डाल दिया गया। इसके परिणामस्वरूप कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।’