कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NSC Bose International Airport) पर उस वक्त यात्रियों में दशहत फैल गई. जब एक व्यक्ति ने विमान में बम होने बात कह कर चिल्लाना शुरू कर दिया. पूरा एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट हो गया. सीआईएसएफ के जवानों और पुलिस ने विमान से यात्रियों को उतारा और विमान की तलाशी शुरू कर दी, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.
इसके बाद सीआईएसएफ ने अफवाह फैलाने वाले यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे एक अन्य यात्री ने कहा था कि कतर एयरवेज के यहां से दोहा के रास्ते लंदन जाने वाले विमान में बम रखा है. घटना मंगलवार तड़के 3 बजकर 29 मिनट की है.
दरअसल, मंगलवार तड़के 3 बजकर 29 मिनट पर कतर एयरवेज (qatar airways) की फ्लाइट कोलकाता से दोहा के रास्ते लंदन जाने के लिए तैयार थी. तभी एक यात्री ने उस विमान में बम होने की बात कह कर चिल्लाना शुरू कर दिया. इस विमान में 541 यात्री सवार थे.
एयरलाइन के कर्मियों ने तत्काल केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को इसकी सूचना दी. सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और पुलिस ने खोजी कुत्तों के साथ विमान की गहन तलाशी ली लेकिन उसमें कुछ भी नहीं मिला.
सीआईएसएफ (cisf) ने विमान में बम रखे होने की बात कहने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि एक अन्य यात्री ने उससे कहा था कि विमान में बम रखा है.
हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पिता को हवाई अड्डा पुलिस थाने बुलाया गया. उसके पिता ने पुलिस को कुछ चिकित्सा दस्तावेज दिखाए जिसमें कहा गया है कि उनका बेटा मनोरोगी है और उसका इलाज चल रहा है.