Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का पहला चरण करीब आते ही कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. साल 2019 का चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली सीट से लड़ा था. बीजेपी दफ्तर में महासचिव विनोद तावड़े ने विजेंदर को पार्टी में शामिल है.
बता दें कि हरियाणा के भिवानी के रहने वाले विजेंदर सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले राजनीति में कदम रखा था. हालांकि सियासत में उनका डेब्यू बेहद ही खराब रहा. दक्षिण दिल्ली सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी.
विजेंदर सिंह को कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए देखा गया है. ऐसे में उनका बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए काफी हैरान करने वाला है. विजेंदर सिंह ने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में भी हिस्सा लिया था.