राहुल गांधी (Rahul Gandhi)के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शुक्रवार (25 नवंबर) को बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह शामिल हुए. इस यात्रा की तस्वीर खुद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा, ''मूछों पर ताव, बाज़ुओं में दम, फौलादी इरादे, जोशीले कदम!'' वहीं कांग्रेस ने फोटो के साथ 'वखरा स्वैग लिखा'. तस्वीर में राहुल गांधी और विजेंदर सिंह (Vijender Singh)मूंछों पर ताव देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े:भाई राहुल का साथ देने पति और बेटे के साथ यात्रा में पहुंचीं प्रियंका गांधी
कई टीवी कलाकार भी हो चुके है शामिल
पदयात्रा में इसे पहले ‘सावधान इंडिया’ फेम एक्टर सुशांत सिंह, एक्ट्रेस रश्मि देसाई सहित कई टीवी सीरियल के कलाकार भाग ले चुके हैं. वहीं बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने यात्रा में शामिल होने से पहले ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से प्रेरित होकर आज भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra) का हिस्सा बन रहे हैं. यात्रा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में चल रही है.
ये भी देखे:CBI की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं, केजरीवाल ने पूरे मामले को बताया फर्जी