Doranda fodder scam: चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) को पांच साल की सजा सुनाई गई है. CBI की विशेष अदालत ने डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को ये सजा सुनाई है.
कोर्ट ने उन पर 60 लाख का जुर्माना भी ठोका है. लालू यादव को चारा घोटाले के पांचवें केस में सजा मिली है. लालू फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं.
चुनावी खबरों के लाइव अपडेट के लिए यहां click करें
बता दें कि लालू समेत 38 दोषियों को इस केस में कोर्ट ने 15 फरवरी को दोषी करार दिया था. सोमवार को विशेष जज एस के शशि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सजा का ऐलान किया. जानकारों के मुताबिक इस केस में लालू यादव को हाईकोर्ट से जमानत मिल सकती है लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में 2-3 हफ्ते का समय लग सकता है.
बता दें कि डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के इस मामले में पशुओं को फर्जी रूप से स्कूटर पर ढोने की कहानी है. यह उस वक्त का देश का पहला मामला था जब बाइक और स्कूटर पर पशुओं को ढोया गया हो. यह पूरा मामला 1990-92 के बीच का है.
ये भी पढ़ें: UP Election: आमजन का विमान और ग्रामीणों का अभिमान है 'साइकिल', PM की टिप्पणी पर अखिलेश का पलटवार