Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में बहुत जल्द तख्तापलट हो सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) देर रात राज्यपाल से मिलने पहुंचे.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात कर चिट्ठी दी है. उन्होंने कहा कि शिवसेना के 39 विधायक बागी हैं. वे सरकार में नहीं हैं. इसका सीधा मतलब है कि वे शिवसेना और NCP की सरकार में नहीं रहना चाहते. बीजेपी नेता ने कहा कि हमने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि शिवसेना की सरकार अल्पमत में दिखाई पड़ती है. इसलिए राज्यपाल सरकार और मुख्यमंत्री को बहुमत सिद्ध करने का निर्देश जारी करें.
ये भी पढ़ें| Udaipur Murder Case: दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार, गहलोत ने मोदी-शाह की ये अपील
इससे पहले मंगलवार शाम को ही फडणवीस ने बीजेपी चीफ जेपी नड्डा (JP Nadda) से दिल्ली में मुलाकात की थी. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी कुछ बड़ा खेला करने वाली है. खबर ये भी है कि महाराष्ट्र में 30 जून को विधानसभा सत्र बुलाया जा सकता है.