Rahul Gandhi “Modi surname case”: “मोदी सरनेम” मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए उनकी सज़ा पर रोक लगा दी है.
इसके साथ ही राहुल की संसद सदस्यता बहाल हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुजरात हाईकोर्ट का फैसला रद्द करते हुए कहा कि जब तक अपील लंबित तब सजा पर रोक जारी रहेगी.
यह भी देखें: Nuh Violence: योगी की राह चले खट्टर... हिंसा के बाद नूंह में चला बुलडोजर, गिराई गईं 200 झुग्गियां
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए ये भी पूछा कि अधिकतम सजा देने का क्या कारण था.
शीर्ष अदालत के इस फ़ैसले के बाद कांग्रेस पार्टी (Congress party) में जश्न का महौल है. पार्टी ने इसे “नफ़रत के खिलाफ़ जीत” बताया है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अदालत का फैसला आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आज ख़ुशी का दिन है. मैं आज ही लोकसभा सांसद को चिट्ठी लिखूंगा और सोमवार लोकसभा खुलते ही अपनी मांगें सामने रखूंगा.”
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ साज़िश नाकाम हो गई है और राहुल गांधी की जीत पीएम मोदी पर भारी पड़ेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं. इससे न केवल राहुल गांधी का सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन्हें चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ.”
अदालत ने राहुल गांधी के लिए कहा कि “भाषण देने में सावधानी बरतनी चाहिए और उम्मीद है कि वह भविष्य में इसका ध्यान रखेंगे.”