यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)ने शुक्रवार को इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी. मेरे समर्थन में भी कई खिलाड़ी हैं. मैं शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा.'
ये भी देखे:पहलवानों ने जिस दंबग सांसद बृज भूषण पर लगाए आरोप...जानिए उनकी कहानी
इस्तीफा नहीं देने पर अड़े बृजभूषण शरण
3 दिन से बृजभूषण शरण के इस्तीफे की मांग कर रहे महिला और पुरुष पहलवानों ने भारतीय ओलिंपिक संघ में यौन शोषण की शिकायत की है. खेल मंत्रालय ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी इन पहलवानों से बातचीत की है. गुरुवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की पहलवानों के साथ 4 घंटे बैठक चली थी. अनुराग ठाकुर(anurag thakur) अभी बृजभूषण के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढे:राहुल गांधी संग शिवसेना नेता संजय राउत की कदमताल, कही ये बात