ED ने दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam Case) मामले में भारत राष्ट्र समिति यानी (BRS) की MLC के. कविता (k kavitha) को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को ईडी की टीम ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी कविता के घर पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी भी की थी. उनसे पूछताछ भी हुई. जानकारी के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के तहत ये कार्रवाई की गई.
शराब कारोबारियों से जुड़े होने का आरोप
बता दें कि ईडी ने पहले दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं. ये 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थीं.
ED के दो समन को किया नजरअंदाज तो छापेमारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना में एमएलसी कविता ने जांच एजेंसी की ओर से उन्हें जारी किए गए कम से कम दो समन पर हाजिर नहीं होने के बाद ये कदम उठाया.
ये भी पढ़ें: PM Modi को Coimbatore में रोड शो की मिली परमिशन...जानें हाई कोर्ट क्यों पहुंच गया था मामला