तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट से बीआरएस MLA जी. लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत हो गई. शुक्रवार को BRS विधायक जी लस्या नंदिता की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई. ये हादसा हैदराबाद के नेहरू आउटर रिंग रोड पर हुआ. हादसे के बाद की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि उनकी का कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया है.
इस भीषण सड़क हादसे में विधायक लस्या नंदिता का ड्राइवर भी घायल हुआ है और उसे गंभीर चोटें आई हैं. बीआरएस MLA जी. लस्या नंदिता पांच बार के विधायक जी सायान्ना की बेटी थीं. बीआरएस MLA जी. लस्या नंदिता की उम्र महज 36 साल थी. पिता के निधन के बाद बीआरएस ने लस्या को सिकंदराबाद सीट से उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी थी.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में इन विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे...