बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ( Uttar Pradesh Former CM Mayawati ) ने 23 जून को होने वाले लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ ( Azamgarh Bypolls ) में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. हालांकि, पार्टी रामपुर में उपचुनाव नहीं लड़ेगी.
Live अपडेट्स: देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें
मायावती ने जारी किया बयान
बीएसपी की प्रदेश इकाई की दो दिवसीय जिला एवं मंडल स्तरीय समीक्षा बैठकों के बाद पार्टी प्रमुख मायावती ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा- बीएसपी सीमित संसाधनों वाली पार्टी है, जिसका मुकाबला बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों के धनबल पर चलने वाली विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दंड, भेद जैसे हथकंडों से लगातार होता रहता है. इसलिए पार्टी और इसके जनाधार को नुमाइशी व शाहखर्ची वाली बैठकों से दूर रहकर छोटी-छोटी कैडर बैठकों के बलबूते मजबूत बनाना होगा.”
'रामपुर में पार्टी को मजबूत करने की जरूरत'
बयान के मुताबिक, बीएसपी की कैडर बैठक में उत्तर प्रदेश में आगामी 23 जून को होने वाले लोकसभा उपचुनाव में एक सीट पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया गया है. इसमें कहा गया है कि बीएसपी आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव लड़ेगी, लेकिन रामपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
बीएसपी ने कहा कि रामपुर क्षेत्र में पार्टी को अभी और मजबूत बनाने की जरूरत है और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी वहां उम्मीदवार जरूर उतारेगी.
ये भी पढ़ें- Uniform civil Code: देशभर में एक समान कानून लाने की तैयारी तेज, उत्तराखंड से शुरुआत
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) ने मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, एसपी के वरिष्ठ नेता आजम खां रामपुर से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रामपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद पद से इस्तीफा दे चुके हैं. इन नेताओं के इस्तीफे के बाद खाली हुई दोनों सीटों पर 23 जून को उपचुनाव के लिए मतदान निर्धारित है.