BSP: बसपा की मीटिंग में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. लखनऊ में रविवार को बीएसपी की बैठक हुई जिसमें मायावती (Mayawati) के अलावा भतीजे और नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) भी मौजूद रहे. बैठक में विधान मंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के अलावा राज्यों के 22 प्रतिनिध मौजूद थे.
बीएसपी चीफ ने मीटिंग के दौरान कहा कि "मेरा उत्तराधिकारी आकाश आनंद होगा" अब आगामी लोकसभा चुनाव और उसकी तैयारियों को लेकर आकाश आनंद का कद बढ़ गया है और उनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं.