Mahua Moitra Bribe Row: TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे 'कैश फॉर क्वेरी' के आरोप पर BSP सांसद दानिश अली ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि, "22 सितंबर को पूरी दुनिया ने इस देश के लोकतंत्र को शर्मशार होते हुए देखा है.उसपर कोई कार्रवाई नहीं है. ऐसे देश का लोकतंत्र बचेगा? दो मापदंड हैं... " देखें वीडियो
ये भी पढ़े- Cash-For-Query Row: महुआ मोइत्रा ने विशेषाधिकार उल्लंघन को लेकर ओम बिरला से शिकायत की
आपको बता दें कि एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. महुआ के खिलाफ एथिक्स कमेटी की बैठक में पेश किया गया प्रस्ताव पास हो गया है. एथिक्स कमेटी की बैठक में रिपोर्ट के पक्ष में 6 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 4 वोट पड़े.