Danish Ali: लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आरोपों से बीएसपी सांसद दानिश अली बुरी तरह आहत हैं और वो मीडिया के सामने रो पड़े. एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में रिपोर्टर के सवालों के बीच सांसद दानिश अली फफक पड़े.
सांसद दानिश अली ने कहा कि- इस तरह की भाषा से वो आहत हैं उनके दिमाग की नस फटने जा रही है और वो रात भर सो नहीं सके.
यहां भी क्लिक करें: Danish Ali: BSP सांसद दानिश अली ने स्पीकर को लिखा पत्र, कहा- लें एक्शन,वरना छोड़ दूंगा संसद की सदस्यता
बता दें कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा (Lok Sabha) में चर्चा के दौरान बीएसपी सांसद दानिश (Danish Ali) अली को अपशब्द (Controversial Statement) कहे, जिसके बाद से ही हंगामा मचा हुआ है. विरोधी इसे लेकर बीजेपी को घेर रहे हैं, तो वहीं बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों तक ने बिधूड़ी की बयान की निंदा की है.
वहीं, बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ भाजपा ने एक्शन लिया है. पार्टी ने जेपी नड्डा के निर्देश पर रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी ने रमेश से 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है.