Budget Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. मोदी ने इससे पहले 5 फरवरी को बजट सत्र में लोकसभा को संबोधित किया था. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर का जिक्र किया था. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव जीतने का भी भरोसा जताया और भविष्यवाणी करते हुए दावा किया था कि उबीजेपी 370 सीटें जीतेगी, जबकि एनडीए गठबंधन 400 का आंकड़ा पार करेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए अतीत के कुछ प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कांग्रेस और प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आलोचना की थी.
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आलोचना करते हुए कहा था कि देश के लोगों को उनकी गलतियों की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी.