Budget Session: बीजेपी (BJP) की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) पर देश को बदनाम करने का लगाए जा रहे आरोप के बीच अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने पलटवार किया है. कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) ने कहा कि हमें किसी कॉलेज में डेमोक्रेसी की बात कहने पर देशद्रोही कहा जाता है. लेकिन अगर प्रधानमंत्री खुद विदेश में ऐसी बात कहें तो सही और राहुल गांधी कहें तो गलत हो जाता है. ये तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाली बात हो गई. उन्होंने कहा कि हम विक्रम बेताल की तरह इसके पीछे पड़े रहेंगे.
पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के बयान का मुद्दा उठाया
बता दें कि बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन राज्यसभा में बीजेपी संसद पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के बयान का मुद्दा उठाया और कांग्रेस नेता से माफी की मांग की. गोयल ने राहुल गांधी पर विदेश में भारत के अपमान का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: Chinese CCTV Cameras: अब भारत में भी उठी चाइनीज सीसीटीवी कैमरे को बैन करने की मांग