लोकसभा सांसद दानिश अली ने बजट सत्र के दौरान सदन में सरकार से हेट स्पीच के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है. सांसद ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग उठाई. बीएसपी से निलंबित लोकसभा सदस्य अली ने कहा, 'नफरत भरे भाषणों से माहौल खराब हो रहा है. इस पर कानून बनाया जाए.'
संसद में अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि संविधान निर्माताओं ने कभी नहीं सोचा था कि देश में यह स्थिति पैदा होगी. बता दें कि संसद में बजट सत्र जारी है. इस दौरान गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र पेश किया. जिसपर शुक्रवार को चर्चा की जाएगी.