Budget Session: बजट सत्र के दौरान संसद में गुरुवार को जब पीएम मोदी (PM Modi) बोलने के लिए खड़े हुए वैसे ही विपक्ष के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने 'मोदी-अडानी भाई-भाई नारा' का नारा भी लगाया. पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे विपक्षी नेता वेल में भी आए गए. नारेबाजी कर रहे विपक्ष पर पीएम मोदी ने तंज कसा. पीएम ने कहा, सदन में कुछ लोगों का व्यवहार निराशाजनक है.
हालांकि राज्यसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच भाषण जारी रखा. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 60 साल कांग्रेस ने गड्ढे ही गड्ढे किए. नारेबाजी कर रहे विपक्ष पर पीएम मोदी ने तंज कसा. पीएम ने कहा, सदन में कुछ लोगों का व्यवहार निराशाजनक है.