पीएम मोदी संसद के बजट सत्र में सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. उनका संबोधन शाम को होने की उम्मीद है. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस 2 फरवरी को शुरू हुई थी. दोनों सदनों ने बजट सत्र के पहले भाग में इसके लिए 12 घंटे का समय लिया.
इस दौरान बीजेपी के सदस्यों ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं विपक्ष ने महंगाई और बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार में दो हिंदुस्तान बन गए हैं जिनमें से एक अमीरों और दूसरा गरीबों के लिए है.
वहीं गृह मंत्री अमित शाह AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हुई फायरिंग की घटना पर आज संसद में बयान देंगे. वो सुबह 11.30 बजे राज्यसभा में शाम 4 बजे लोकसभा में अपनी बात रखेंगे. बता दें कि ओवैसी की कार पर मेरठ के एक टोल प्लाजा पर फायरिंह हुई थी. इसके अलावा महान गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में दोनों सदनों को एक घंटे के लिए स्थगित किया जाएगा. भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार सुबह 92 साल की उम्र में निधन हो गया था.