Budget session: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकसभा में अपनी बात रख सकें, इसके लिए मंगलवार का समय मांगा गया है. उन्होंने कहा कि अगर बोलने की अनुमति मिलती है तो जरूर बोलेंगे. बोलने के लिए ही तो हम प्रयास कर रहे हैं. खरगे ने कहा कि लोकतंत्र में अगर बोलने नहीं देते हैं तो मुश्किल होती है.
कांग्रेस चीफ खरगे ने कहा कि संसद में बोलने नहीं दिया जाता, माइक बंद कर दिया जाता है, फिर वो लोग हम पर लांछन लगाते हैं. एक व्यक्ति अपना निजी स्पष्टकीकरण देना चाहता है तो उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है.