संसद (Parlimanet) के बजट सत्र (Budget Session) के पहले चरण के आखिरी दिन भी विपक्षी दलों ने अडानी के मुद्दे (Adani Issue) पर हंगामा किया. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने अडानी-अडानी के नारे लगाए. वहीं कांग्रेस ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के भाषण के अंश निकाले जाने को लेकर हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही 11:30 बजे तक स्थगित कर दी गई. इसके अलावा संसद में और क्या कुछ हुआ, आइए जानते हैं.
इसे भी पढ़ें: Ramcharitmans Row: 'ऐसे बयान देने वाला नहीं हो सकता समाजवादी'... मौर्य के बयान पर एसपी में दो फाड़
आइए जानते हैं गुरुवार की कार्यवाही की बड़ी बातें
- अडानी के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष ने किया हंगामा
- राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर बोले खड़गे
- राहुल ने जो कुछ कहा, सब पब्लिक डोमेन में है- खड़गे
- राज्यसभा में मंत्री प्रह्लाद पटेल की गैरमौजूदगी शर्म की बात-खड़गे
- राहुल 15 फरवरी तक आरोपों को साबित करें- निशिकांत दुबे
- मनीष तिवारी ने चीन मुद्दे पर चर्चा के लिए दिया स्थगन प्रस्ताव
- संविधान निर्माताओं की भावना को आचरण में रखें सांसद- सभापति
- सदन की कार्यवाही से पहले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक
- मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में विपक्षी नेताओं ने की बैठक
- संसद में बजट सत्र के पहले चरण का आखिरी दिन