भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ( British PM Boris Johnson India visit ) का भव्य स्वागत किया गया. अहमदाबाद हवाईअड्डे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ( Gujarat CM Bhupendrabhai Patel ) और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जॉनसन की अगवानी की. भारत दौरे पर गुजरात से लेकर दिल्ली तक जॉनसन के कई कार्यक्रम तय हैं लेकिन सबसे दिलचस्प कार्यक्रम रहा, पंचमहल जिले में हलोल के पास एक JCB प्लांट का उद्घाटन करना.
ब्रिटिश पीएम, पंचमहल जिले में हलोल के पास ब्रिटिश कंस्ट्रकशन इक्विपमेंट कंपनी ( जेसीबी ) की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया, जो JCB की है. जॉनसन के हाथों यह उद्घाटन ऐसे दौर में हुआ, जब भारत की राजनीति में जेसीबी ( बुलडोजर ) की गूंज हर तरफ देखी जा रही है. जिस जेसीबी और बुलडोजर की चर्चा कंस्ट्रक्शन काम में होती है, हाल के दिनों में वह राजनीतिक वजहों से खबरों में ज्यादा है. हलोल के इस प्लांट पर कुल लागत 650 करोड़ रुपये की आई है.
JCB को अपना नाम मिला Joseph Cyril Bamford से... Joseph Cyril Bamford ने ही इस कंपनी की नींव रखी थी और आज इस कंपनी को इन्हीं के नाम ( JCB ) से जाना जाता है. साल 2001 में उनकी मौत हो गई थी.
भारत में JCB, JCB India Limited के नाम से काम करती है. यह कंपनी ब्रिटेन की है. भारतीय बाजार में इस कंपनी ने 1979 में एक जॉइंट वेंचर के तौर पर दस्तक दी थी. आज यह J.C Bamford Excavators के मालिकाना हक वाली कंपनी है, जिसका मुख्यालय United Kingdom में है. भारत में अब तक JCB की 5 कंपनियां थी, गुजरात के नए प्लांट के बाद ये संख्या 6 हो गई है. कंपनी भारत में बनी मशीनें 110 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट भी करती है. JCB ने बैकहो लोडरर ( बुलडोजर ) को भारत में 4 दशक पहले अपनी एंट्री के साथ ही उतारा था. तब से आज तक यह 9 कैटगिरी में 60 प्रोडक्ट उतार चुकी है.
भारत में दिल्ली के पास कंपनी की Ballabgarh factory दुनिया में बुलडोजर बनाने की सबसे बड़ी फैक्ट्री है. यहीं पर JCB इंडिया का हेडक्वॉर्टर भी है. बुलडोजर के अलावा, कंपनी Skid Steer Loaders, Telehandlers, Diesel Generators और Diesel Engines भी बनाती है.
JCB Company ने 2006 और 2007 में पुणे में दो फैक्ट्री शुरू की. पुणे में 400 इंजीनियर वाली JCB की टीम, यूके से बाहर कंपनी का सबसे बड़ा डिजाइन सेंटर है. इसके बाद 2014 में कंपनी ने जयपुर में 114-acre का eco-friendly प्लांट खोला. इसमें 34 फीसदी महिलाएं काम करती हैं.
JCB , जयपुर की अपनी फैक्ट्री में ITI और डिप्लोमा ग्रेजुएट्स के लिए 16 हफ्ते का डिटेल्ड इंडक्शन प्रोग्राम चलाती है. कंपनी भारत में CSR कार्यक्रम भी चलाती है. दिल्ली-NCR के पास एक स्कूल Lady Bamford Charitable Trust (LBCT) की मदद से चलता है.
Indian Construction Equipment Manufacturers Association की जानकारी के मुताबिक 2020 में भारत में कुल बिके 65 हजार कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स में से 50 फीसदी से ज्यादा JCB कंपनी के ही थे.
कंपनी के मौजूदा प्रमुख Anthony Bamford ने कुछ साल पहले PM मोदी से मुलाकात की थी और ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की उनकी नीतियों को लेकर सरकार को सराहा भी था.
बुलडोजर प्लांट का उद्घाटन ब्रिटिश पीएम के हाथों करवाकर सरकार ने एक तरह से ये संदेश देने की कोशिश की है कि बुलडोजर पर राजनीति एक तरफ है... सरकार ने इस कदम से पूरे किस्से को अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिश भी की है. सरकार बुलडोजर पर जहां घिरी हुई नजर आ रही है, वहीं इस आयोजन की टाइमिंग अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या केंद्र ये साबित कर रहा है कि उसे आलोचनाओं से फर्क नहीं पड़ता.... एक अंतरराष्ट्रीय नेता के हाथों इसका उद्घाटन करवाकर विदेशों में भी मानवाधिकार का सवाल उठाने वालों को क्या कोई संकेत दिया गया है?