राजधानी दिल्ली (Delhi) में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ इन दिनों रोज बुलडोजर (Bulldozer) चल रहा है. गुरुवार MCD की कार्रवाई अमर कॉलोनी, ईस्ट कैलाश, रोहिणी इलाके में हो रही है. भारी संख्या में CRPF और पुलिस के जवान सड़क पर उतारे गए हैं. इसी बीच एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान मदनपुर खादर में बुलडोजर के ऐक्शन को रोकने के लिए पहुंच गए.
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया था, 'मदनपुर खादर कंचन कुंज में एमसीडी गरीबों के मकानों को तोड़ रही है. मैं वहां पहुंच रहा हूं आप सब लोग पहुंचें ताकि गरीबों के मकान बचाए जाएं.' बता दें कि AAP विधायक पिछले दिनों शाहीन बाग भी पहुंचे थे जब अवैध निर्माण गिराने के लिए बुलडोजर आया था. उस दिन काफी बवाल हुआ था और एमसीडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठे थे.
ये भी पढ़ें: UP Politics: साइकिल छोड़ 'हाथी' की सवारी करेंगे आजम खान ! मायावती के दूत से इसी हफ्ते मुलाकात