By-Election 2022: देश के छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को हुए उपचुनाव में बीजेपी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन किया है. रविवार को आए नतीजे में बीजेपी ने जहां 4 सीटों पर जीत दर्ज की तो, वहीं आरजेडी एक, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना एक और टीआरएस (TRS) ने भी एक सीट जीतने में कामयाब रहीं. बिहार में आरजेडी (RJD) तो यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. आइए जानते है कि किस सीट पर कौन से दल के प्रत्याशी ने जीत हासिल की.
यूपी, गोला गोकर्णनाथ
यूपी में गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी जीत गए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को हराया. गोला गोकर्णनाथ सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का कब्जा था.
बिहार, मोकामा
बिहार की दोनों विधानसभा सीट में से मोकामा पर राष्ट्रीय जनता दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे अपने नाम किया तो वहीं गोपालगंज पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. मोकामा में आरजेडी की नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी की शिकस्त दी है. गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने 1,794 वोटों से जीत हासिल की है. कुसुम देवी ने राजद उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता को हराया.
हरियाणा, आदमपुर
हरियाणा के हिसार की आदमपुर सीट पर बीजेपी के भव्य बिश्नोई मतगणना के दौरान सभी राउंड में आगे रहे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश (जेपी) को करारी शिकस्त दी.
मुंबई, अंधेरी ईस्ट
मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने बाजी मारी. बीजेपी ने यहां पर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की अपील के बाद आखिरी समय में अपना उम्मीदवार वापस ले लिया था. इसकी वजह से ये चुनाव उद्धव की अगुवाई वाली शिवेसना कैंडिडेट ऋतुजा लटके के लिए जीतना काफी आसान हो गया था.
तेलंगाना, मुनुगोडु
तेलंगाना में मुनूगोडु विधानसभा सीट के उपचुनाव टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी राजगोपाल रेड्डी को 10 हजार से अधिक मतों से हराया
ओडिशा, धामनगर
ओडिशा के भद्रक जिले के धामनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और दिवगंत नेता विष्णु सेठी के बेटे सूर्यवंशी सूरज ने जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: Up News: शाहरुख ने पहले सलमान के साथ की मारपीट और फिर कर दी फायरिंग...Video Viral