2 राज्यों की 3 लोकसभा सीट समेत 6 राज्यों में हुए उपचुनाव की मतगणना (By-elections Counting) जारी है. उत्तर प्रदेश की रामपुर, आजमगढ़ (Azamgarh and Rampur Lok sabha) और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट (Sangrur Lok Sabha seat) समेत सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए 23 जून को मतदान हुआ था. इनमें दिल्ली की राजेंद्र नगर, त्रिपुरा में अगरतला, जुबाराजगर, सुरमा और बरदोवाला टाउन, आंध्र प्रदेश की आत्माकुर, झारखंड की मांडर विधानसभा शामिल है.
UP में कड़ा मुकाबला
यूपी की आजमगढ़ और रामपुर में अखिलेश यादव की साख दाव पर है. फिलहाल दोनों ही सीट पर सपा का कब्जा है. आजमगढ़ लोकसभा सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के विधायक बनने के बाद इस्तीफा देने पर खाली हुई है. यहां अखिलेश ने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh lal yadav) और बहुजन समाज पार्टी ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) पर दांव खेला था. वहीं आजम खान के पूर्व निर्वाचन क्षेत्र रामपुर में खान के करीबी आसिम रजा का मुकाबला BJP के घनश्याम लोधी से है.
त्रिपुरा के CM की किस्मत का फैसला
23 जून को हुए उपचुनाव में त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा (Tripura CM Manik Saha) की किस्मत का फैसला भी EVM और पोस्टल बैलट में कैद है. सीएम माणिक साहा ने बरदोवाला टाउन से चुनाव लड़ा था. सीएम की कुर्सी बचाए रखने के लिए उनका जीतना जरूरी है.
गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, Teesta Setalvad -पूर्व IPS अफसर आरबी श्रीकुमार गिरफ्तार