By-Election 2022 : आज 2 राज्यों की 3 लोकसभा सीट समेत 6 राज्यों में उपचुनाव हो रहा हैं. यूपी की आजमगढ़ और रामपुर जबकि पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट (Sangrur Lok Sabha seat) पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली (Delhi by election 2022), झारखंड, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-Election) के लिए मतदान हो रहा है. इन सभी सीटों पर 26 जून को नतीजे आएंगे.
एक क्लिक पर जानें Updates Hindi News
यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के विधायक बनने के बाद इस्तीफा देने पर खाली हुई है. यहां अखिलेश ने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh lal yadav) और बहुजन समाज पार्टी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) पर दांव खेल रही है. वहीं आजम खान के पूर्व निर्वाचन क्षेत्र रामपुर में खान के करीबी आसिम रजा का मुकाबला BJP के घनश्याम लोधी से है. कांग्रेस यहां उपचुनाव नहीं लड़ रही है. बता दें रामपुर लोकसभा (Rampur Lok Sabha) सीट से 6 उम्मीदवार जबकि आजमगढ़ से 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. दोनों सीटों पर उपचुनाव में 34.45 लाख वोटर्स मतदान करेंगे.
गुरुवार को चार राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें से सबसे अधिक त्रिपुरा में अगरतला, जुबाराजगर, सुरमा और बरदोवाला टाउन विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं आंध्र प्रदेश की आत्माकुर, झारखंड की मांडर और दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
Loksabha ByPolls में लोकसभा सीटों पर वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा गया. सुबह 9 बजे तक संगरूर (Punjab) में 4.07%, रामपुर (Uttar Pradesh) में 7.86% और आजमगढ़ (Uttar Pradesh) में 9.21% वोटिंग हुई. इसी दौरान विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर भी आंकड़े काफी उत्साहित करने वाले रहे. Atmakur (Andhra Pradesh) में 11.56%, Agartala (Tripura) में 15.29%, Town Bardowali (Tripura) में 16.25%, Surma (Tripura) में 13%, Jubarajnagar (Tripura) में 14%, Mandar (Jharkhand) में 13.49%, Rajinder Nagar (Delhi) में 5.20% वोटिंग हुई.
Uddhav Resignation: उद्धव ठाकरे ने CM आवास किया खाली, जल्द होगा इस्तीफा?