मंगलवार को 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. 5 सितंबर को जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उसमें पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट शामिल है.
सातों सीटों पर हो रहे उपचुनाव को विपक्षी दलों के गठबंधन 'INDIA' के लिए चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि 'INDIA' गठबंधन बनने के बाद ये पहला चुनाव है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गठबंधन दलों के ये अग्निपरीक्षा साबित हो सकती है क्योंकि कई सीटों पर गैर बीजेपी दलों ने अपना कैंडिडेट नहीं उतारा है.
उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और चुनाव अधिकारियों ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है ताकि किसी भी तरह की तकनीकी खराबी चुनाव वाले दिन समस्या का सबब ना बन सके.
West Bengal में विधायक बनी मजदूर, चंदना बाउरी ने अपने पति के साथ की सड़क की मरम्मत